अमृतसर, 21 अगस्त (राजन): निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार एक्सीएन विजय कुमार का तबादला नगर निगम जालंधर में होने के चलते एक्सीएन मनजीत सिंह को नॉर्थ जोन का कार्यभार सौंप दिया है। इसके इलावा डी.सी.एफ.ए. संदीप कुमार का तबादला नगर निगम जालंधर में होने पर मनु शर्मा को संदीप कुमार का कार्यभार सौंपा गया है तथा प्रोविडेंट फंड व पेंशन सेल अब अकाऊंटेंट राजिंदर कुमार देखेंगे।
Check Also
भगतांवाला कूड़ा डंप पर बायोरेमेडीएशन का काम फिर से शुरू होगा: डिप्टी कमिश्नर
डिप्टी कमिश्नर ने डंप पर कचरा प्रबंधन की समीक्षा की डीसी साक्षी साहनी नगर निगम …