आरोपियों के कब्जे से 4 मोटरसाईकल बरामद
अमृतसर, 22 अगस्त (राजन): अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. ध्रुव दाहिया के दिशा निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ आरंभी मुहिम के तहत कारवाई करते हुए थाना खलचियां की पुलिस ने 2 आरोपियों को चोरी के 4 मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार किया है।
थाना खलचियां की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लवप्रीत सिंह निवासी खलचियां जोकि मोटरसाईकिल चोरी करके बेचने का धंधा करता है चोरी के मोटरसाईकिल स्पलैंडर पर स्वार होकर गांव कालेके से अपने गाँव को जा रहा है। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए मुख्य अधिकारी थाना खलचियां द्वारा पुलिस टीम के साथ वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी गई। इस दौरान स्पलैंडर मोटरसाईकल पर स्वार युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिस पर उसे काबू करके पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम लवप्रीत निवासी खलचियां बताया और मोटरसाईकल के दस्तावेजों संबंधी पूछने पर टाल-मटौल करना शुरू कर दिया। जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मोटरसाईकल उसने हरप्रीत सिंह निवासी रुमाणाचक्क से लिया है जो चोरी के मोटरसाईकल बेचने का धंधा करता है और मोटरसाईकल के दस्तावेज भी नहीं है। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना खलचियां में मामला दर्ज कर आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपी हरप्रीत सिंह को भी काबू कर उसके कब्जे से 3 अन्य मोटरसाईकल बरामद किए गए। पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है जिनसे कई और खुलासे होने की भी संभावना है।