अमृतसर, 26 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा आदेश जारी करके कहा गया है कि निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू मे निगम अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपने वाहन कार्यालय के मेन गेट के बाहर व आस-पास पार्क करके भारी अनियमिताए की जा रही हैं, जिससे भारी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने वाहन कार्यालय की बेसमेंट में बनी पार्किंग में लगाएं। उन्होंने कहा कि इस की सख्ती से पालना की जाए।
Check Also
भगतावाला कूड़े के डंप में से निकलती गैस भीषण गर्मी में आग पकड़ लेती:आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने उठाए यह कदम
डंप पर लगी आग का दृश्य। अमृतसर, 11 जून (राजन):भगतावाला कूड़े के डंप में से …