अमृतसर, 27 अगस्त (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण को लेकर गठित की गई कमेटी के सेक्ट्ररी कम एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा अवैध कॉलोनी वअवैध बिल्डिंगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। सुशांत भाटिया द्वारा झब्बाल रोड स्थित बीबी टू कॉलोनी को भेजे नोटिस में कहा गया है कि आरटीआई एक्टिविस्ट तथा अन्यो द्वारा उनको शिकायत मिली है कि इस कॉलोनी की मालकी, प्लाटों की एनओसी, बन रहे मकानों के नक्शे अन्य कागजातों में सब कुछ ठीक नहीं है। इसके सभी कागजात लेकर उनको उनके कार्यालय में मिले।
सुशांत भाटिया ने जीटी रोड पर स्थित यूथ हॉस्टल के सामने पेट्रोल पंप के मालिक को नोटिस भेजा है कि वहां पर एक तीन मंजिला गेस्ट हाउस तथा कुछ दुकानें बनी हैं इनको भी कथित तौर पर नगर निगम से मंजूरी नहीं ली गई। इसके अलावा सिटी सेंटर क्षेत्र में किसी द्वारा 6 मंजिला एससीएफ तैयार किया जा रहा है जबकि वहां पर मात्र 3 मंजिला की एससीएफ बन सकता है उन्होंने नोटिस में कहा है कि नगर निगम से मंजूर करवाएंगे प्लान व उनके सभी कागजात लेकर इन कागजातों की जांच के लिए उनको मिले अन्यथा नगर निगम एक्ट के अनुसार उनके विरुद्ध बनती कार्रवाई की जाएगी।
गठित कमेटी द्वारा नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू
निगम कमिश्नर द्वारा अवैध कालोनी व अवैध बिल्डिंगों को लेकर गठित की गई कमेटी द्वारा जांच के उपरांत रिपोर्ट तैयार करने पर संबंधित लोगों को नोटिस जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। सेक्ट्ररी कम एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा अवैध कॉलोनियों तथा बड़ी-बड़ी निर्माणाधीन, बन चुकी कमर्शियल बिल्डिंगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कमेटी के चारों सुपरिटेंडेंटो द्वारा भी निर्माणाधीन तथा बन चुकी बिल्डिंगो की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उनके द्वारा भी नोटिस भेजे जाने शुरू हो रहे हैं।