Breaking News

अमृतसर में वीरवार को कोरोना से 6 मौतें, 73 नये मामले आए

अमृतसर, 27 अगस्त (राजन): गुरू नगरी मे तेजी से फैल रहे कोरोना ने 6 और मरीजों की जान ले ली है। इसके इलावा आज जिले में 73 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 45 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 28 कोरोना केस सामने आए हैं। ग्रीन फील्ड के रहने वाले 60 वर्षीय सीता राणी, आजाद नगर के रहने वाले 75 वर्षीय गुलशन कुमार, जवाहर नगर के रहने वाले 78 वर्षीय जोगिंदर सिंह, गुरू नानकवाड़ा के रहने वाले 70 वर्षीय कौशल्या, बाबा सिंह चौंक के रहने वाले 85 वर्षीय बसंत कौर और अजनाला के रहने वाले 85 वर्षीय दर्शन सिंह ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है।
कोरोना से संबंधित मरीज अजनाला, कम्मोके, भलाईपुर डोगरा, मानवाला, सरां, कोटला बाथूगड़, बच्चीविंड, माछीवाल कैरोनंग, तिलक नगर, छोटा हरिपुरा, कटरा कर्म सिंह, माडल टाऊन, पवन नगर, नंगल दयाल सिंह, कोटला गुजर, आईटीबी कैंप न्यू अमृतसर, राणी का बाग, ई ब्लाक रणजीत एवीन्यू, विकास नगर, ईस्ट मोहन नगर, गाँव नंगली, फैजपुरा बाबा बकाला, चब्बा, शहीद भगत सिंह रोड, हाऊसिंग बोर्ड क्लोनी, करतार नगर, चणनके, कड़याल अजनाला, कश्मीर एवीन्यू, अल्फावन ल, फैजपुरा, गोपाल नगर,आज नगर रामतीर्थ रोड, मोहनी पार्क, वेरका, डैमगंज, जवाहर नगर, धर्मकोट, नेहरू कालोनी, राम नगर कांगड़ा कालोनी, लक्ष्मणसर आदि क्षेत्रों में से संबंधित है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 3610 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 2808 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 654 एक्टिव केस हैं जबकि 6 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 148 हो गई है।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *