अवैध बिल्डिंगों का भी निर्माण लगातार जारी

अमृतसर,30 जुलाई (राजन): नगर निगम के कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा पिछले 1 महीने से निगम का कार्यभार संभालने के साथ लगातार अपने कार्यालय में रहकर तथा फील्ड में भी जाकर निगम के सभी विभागों को दिशानिर्देश तथा आदेश जारी किए जा रहे हैं। मुख्य मार्गों के सफाई व्यवस्था को लेकर जुलाई माह में भी अधिकारियों का रोस्टर तैयार किया गया था और अब अगस्त माह का भी मार्गों की सफाई व्यवस्था का रोस्टर तैयार कर जारी कर दिया गया है। निगम कमिश्नर जग्गी द्वारा विशेषकर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी करके कहा गया था कि 30 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्स के एवज में जितने भी चेक डिस ऑनर हुए हैं, उनका हर हालत में भुगतान लाया जाए तथा प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी के लिए भी आदेश जारी किए गए थे। इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी ‘ हम नहीं सुधरेंगे’ की तर्ज पर ही चल रहे हैं। प्रॉपर्टी टैक्स के एवज में इस वक्त डिस ऑनर हुए 26 चेकों का4.68 लाख रुपयो का भुगतान अधिकारियों द्वारा नहीं लाया गया है। इसके साथ साथ इस वित्त वर्ष में 45 करोड़ रुपयों के निर्धारित किए गए लक्ष्य मे से अब तक मात्र 3 करोड रूपये ही एकत्रित हो पाए हैं। निगम कमिश्नर के आदेशों की उल्लंघन करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है? क्या डिस ऑनर हुए चेकों का भुगतान अधिकारियों के वेतन में से काटा जाएगा।
अवैध बिल्डिंगों का निर्माण जारी

कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने एमटीपी विभाग को सख्त आदेश दिए थे कि शहर में अब किसी भी क्षेत्र में अवैध निर्माण जारी नहीं रहना चाहिए। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण जोरों पर हैं। शहर के प्रसिद्ध छाछी अस्पताल के सामने बहुमंजिला कमर्शियल अवैध निर्माण जारी है। हालांकि एमटीपी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है। इस अवैध निर्माण के संबंध में विभाग द्वारा पत्र जारी कर इसका बिजली का कनेक्शन तथा पानी का कनेक्शन काटने के लिए भी कह दिया गया है। इसके अलावा भी शहर में कई जगह पर अवैध निर्माण जोरों पर है।