अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा मिशन फतेह के तहत गुरु नानक मार्केट लिंक रोड, मजीठा रोड, रतन सिंह चौंक तथा खंडवाला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस ना रखकर फुटपाथ तथा सड़कों पर अवैध कब्जे करके समान बेचने वालों का सामान जब्त किया गया।
Check Also
हाई कोर्ट से डंप वाली कुछ जमीन का निर्णय नगर निगम के हक में आने पर निगम कमिश्नर को क्यों नहीं बताया गया ?
डंप पर लगे कूड़े के पहाड़। अमृतसर, 8 अक्टूबर( राजन गुप्ता): सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को …