
अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा मिशन फतेह के तहत गुरु नानक मार्केट लिंक रोड, मजीठा रोड, रतन सिंह चौंक तथा खंडवाला क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस ना रखकर फुटपाथ तथा सड़कों पर अवैध कब्जे करके समान बेचने वालों का सामान जब्त किया गया।