22 नंबर फाटक के पुल निर्माण संबंधी लोगों को कोई समस्या पेश न होने संबंधी की बैठक
अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): 22 नंबर फाटक में पुल के निर्माण को लेकर आज विधायक डॉ. राज कुमार वेरका ने नगर सुधर ट्रस्ट के चेयरमैन, अधिकारियों, कांट्रेक्टर के साथ बैठक कर वहां आसपास की आबादी में रहने वाले लोगों को पेश आ रही मुश्किलों को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ. वेरका ने कहा कि उन्हें काफी समय से 22 नंबर फाटक के नज़दीक रहने वाले लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि जिस तरीक़े से पुल का निर्माण हो रहा है उससे उनकी परेशानी बढ़ जाएगी। जिसके चलते पुल के निर्माण पर रिव्यू किया है। डॉ. वेरका ने कहा कि लोगों को कोई परेशानी ना आए इसके लिए वह वचनबद्ध हैं।
बैठक के दौरान लोगों को पेश आने वाली परेशानियों के समाधान के लिए पुल का नक्शा, सर्विस लेन कैसी होगी, आवाजाई का साधन कैसे होगा, इन पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट चेयरमैन दिनेश बस्सी, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, नगर सुधार ट्रस्ट एक्सीएन प्रदीप जैस्वाल, नगर सुधार ट्रस्ट लॉ अफसर गौतम मजीठिया मौजूद थे।