मंत्री सोनी ने की वार्ड नं. 50 में 20 लाख रुपए की लागत से गलियों-नालियों के विकास कार्यों की शुरूआत
अमृतसर, 2 सितम्बर (राजन): हम सभी कोविड-19 के ख़िलाफ़ एक जंग लड़ रहे हैं और यह जंग तभी जीती जा सकती है यदि लोग अपनी निजी ज़िम्मेदारी समझें और सेहत विभाग की तरफ से दीं गई हिदायतें की पालना करें। इन विचारों का प्रगटावा डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने वार्ड नं. 50 अधीन आते इलाके गुजराती बस्ती में 20 लाख रुपये की लागत के साथ बनने वाली गलियों-नालियों के उद्घाटन करने समय किया। सोनी ने कहा कि सरकार की तरफ से कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और कोरोना मरीजों का सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोबाइल टेस्टिंग वैन प्रत्येक मुहल्ले में जाकर लोगों का मुफ़्त टैस्ट कर रही हैं। उन्होंने लोगों को कहा कि वह अफ़वाहों से बचें और अपना और अपने परिवार का टैस्ट जरूर करवाएं जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सके।
सोनी ने कहा कि लाकडाऊन समय दौरान भी केंद्रीय विधान सभा हलके अधीन पड़तीं सभी वार्डों में विकास के काम करवाए गए हैं। सोनी ने वार्ड नं. 50 में गलियां नालियां बनाने वाले सम्बन्धित ठेकेदार और अधिकारियों को हिदायत की कि कामों की गुणवत्ता को पूरा ध्यान में रखा जाए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोनी ने कहा कि आते तीन चार महीनों में सभी वार्डों के विकास कार्य मुकम्मल हो जाएंगे। उन्होने बताया कि लोगों को पीने वाले पानी की समस्या दूर करने के लिए हरेक वार्ड में ट्यूबवैल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, पार्षद राजबीर कौर, सुरेश कुमार, शाम लाल, कमल कुमार, राज कुमार, तिलक राज, मनोज कुमार और अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।