
अमृतसर,16 अगस्त( राजन ): नगर निगम की किराए पर दुकाने चला रहे डिफॉल्टर दुकानदारों के विरुद्ध अभियान में आज 6 दुकानों को सील कर दिया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम तथा पुलिस बल के साथ रामबाग रेलवे क्रॉसिंग के साथ लगते क्षेत्र में निगम की किराए पर दुकान चला रहे हैं दुकानदारों द्वारा पिछले लगभग 6 वर्षों से किराया अदा नहीं किया था।

इन दुकानदारों के प्रति दुकानदार का लगभग 80 हजार रुपये किराया बकाया पड़ा था। विभाग द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के उपरांत भी किराया ना अदा करने पर आज इन 6 दुकानों को सील किया गया। इसके अलावा विभाग की टीम द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाकर सामान भी जब्त किया गया।
Amritsar News Latest Amritsar News