
अमृतसर, 23 अगस्त(राजन): निगम के एस्टेट विभाग द्वारा बार बार चेतावनी देने के बावजूद फुटपाथ तथा सड़क किनारे लोगों द्वारा मंजे लगाकर सोम बाजार लगाया जाता है।

आज एक बार फिर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से विभाग के इंस्पेक्टर राजकुमार, राकेश देवगन, अरुण सहजपाल ने अपनी टीम के साथ बाजार लगाने वालों के मंजे जप्त किए गए। इसके अलावा टीम द्वारा रामबाग चौक, टाहली साहिब बाजार, हांडा मार्केट, मानसिंह गेट क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों का सामान जप्त किया गया।
Amritsar News Latest Amritsar News