Breaking News

7वां राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला 9 सितंबर से लगेगा : एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास)

अमृतसर,23 अगस्त(राजन):पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के घर-घर जाकर रोज़गार के सपने को साकार करने के  दृष्टिगत पंजाब सरकार ने सितंबर 2021 के महीने में 7वें मेगा रोज़गार मेलों का आयोजन किया है।
इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास)  रणबीर सिंह मूधल ने कहा कि 7वें मेगा रोजगार मेलों को सफल बनाने के लिए जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो अमृतसर विभिन्न स्थानों पर कुल 5 रोजगार मेलों का आयोजन करेगा। सितंबर के महीने के दौरान जिलाभर में पंजाब सरकार ने डोर टू डोर रोजगार योजना के तहत करीब 15000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।  इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मेले में भाग लेंगे।  5 मेलों की इस श्रंखला का पहला मेगा जॉब फेयर 9 सितंबर को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज छेहरटा में आयोजित किया जा रहा है और इसके अलावा 9 सितंबर को जिले में 4 और रोजगार मेले 10 सितंबर को जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, जिला प्रशासनिक में आयोजित किए जाएंगे. परिसर, निकट जिला न्यायालय अमृतसर, 14 सितंबर   मे अजनाला 16 सितंबर को प्रखंड विकास एवं पंचायत कार्यालय राईया में और 17 सितंबर को जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो, जिला प्रशासनिक परिसर, जिला न्यायालय अमृतसर के पास।  इन सभी मेलों में मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।  जिला रोजगार एवं व्यापार ब्यूरो के उप निदेशक विक्रमजीत ने कहा कि इस रोजगार मेले में कोरोना महामारी के नियम लागू किये जायेंगे। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो, अमृतसर के हेल्पलाइन नंबर 9915789068 पर संपर्क कर सकते हैं।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम चुनाव:AAP कल शाम तक सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे

मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। अमृतसर,10 दिसंबर:पंजाब में 21 दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *