अमृतसर,24 अगस्त (राजन): नगर निगम ने 5 पार्किंग स्टैंडो की फाइनेंसियल बिड खोल दी है। इनमें अमनदीप अस्पताल से फायर ब्रिगेड पुराना सदर थाना, केयरवेल अस्पताल की जसविंदर सिंह के नाम कुल राशि 969000रुपए , पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड विपिन कांट्रेक्टर कुल राशि 3258900 रुपए, गुरुनानक भवन सिटी सेंटर आदर्श कुमार कुल राशि 612000 रुपए, मछली मंडी टेनि इलेक्ट्रिकल कुल राशि 1405560रुपए, कैरो मार्केट कृष्ण किशोर कुल राशि 2539798 रुपए के नाम अलॉट होंगे। एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया फाइनेंसियल बिड खुलने के उपरांत सभी को पत्र जारी करके कहा गया है कि 72 घंटों के भीतर कुल राशि की 50 प्रतिशत राशि जमा करवा दें तथा शेष राशि के चेक व बैंक गारंटी देने के उपरांत पार्किंग स्टैंड चलाने की अलॉटमेंट लेटर ले ले। उन्होंने बताया कि अगर ठेकेदार द्वारा 50 प्रतिशत राशि ना जमा करवाएगी तो उसके द्वारा नगर निगम को जमा करवाई गई अर्नेस्ट मनी 50 हजार रुपए तथा दो प्रतिशत इनकम टैक्स निगम द्वारा फॉर फिड करके जप्त कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि नगर निगम अपने शेष रहते पार्किंग स्टैंडो की दोबारा ईबिड जारी करने जा रहा है।
Check Also
धालीवाल ने अवैध निर्माणों की पहचान के लिए निगम से वैध निर्माणों की सूची मांगी
अमृतसर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक करते …