अमृतसर,25 अगस्त(राजन): आखिरकार रानी का बाग क्षेत्र मे शिवाजी पार्क के समीप बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन बिल्डिंग पर एमटीपी विभाग की डिच मशीन चली। विभाग को इस निर्माणाधीन बिल्डिंग की काफी शिकायतें आ चुकी थी। आज निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा एमटीपी विभाग की दोपहर रिव्यू मीटिंग ली जा रही थी।
मीटिंग दौरान ही कमिश्नर जग्गी ने रानी के बाग निर्माणाधीन बिल्डिंग का मुद्दा उठाकर विभाग के एक अधिकारी को चार्जशीट करने तक की बात कह दी। इसके अलावा मीटिंग में एमटीपी विभाग को काफी फटकार भी लगी। मीटिंग के बाद सबसे पहले एमटीपी विभाग के समूह अधिकारीगण एटीपी संजीव देवगन, एटीपी वरिंदर मोहन, अंगद सिंह, राजरानी, रोहिणी,कुलविंद कौर( सभी बिल्डिंग इंस्पेक्टर ), डेमो नेशन स्टाफ तथा निगम का पुलिस बल रानी के बाद क्षेत्र में पहुंच गया।
डिच मशीन से निर्माणाधीन बिल्डिंग को तोड़ने लगा। इसी बीच बिल्डिंग बनाने वाले के समूह परिवारिक सदस्य भी वहां पर एकत्रित हो गए। विभागीय अधिकारियों तथा बिल्डिंग बनाने वालों के परिवारिक सदस्यो के बीच काफी बहस बाजी तथा नोकझोंक भी हुई।