कॉलोनियों को रेगुलराइज करने की प्रक्रिया करो पूरी, आमदनी का लक्ष्य पूरा करो
पार्किंग के लिए छोड़ी गई जमीन तथा बेसमेंट पार्किंग में ही उपयोग हो
अमृतसर,25 अगस्त(राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी के साथ मिलकर एमटीपी विभाग अधिकारियों की रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग में एमटीपी नरेंद्र शर्मा, समूह एटीपीज, समूह बिल्डिंग इंस्पेक्टर तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कमिश्नर जग्गी ने विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर भी अवैध बिल्डिंग निर्माण शुरू होता है, वहां पर ही सर्वप्रथम क्षेत्र के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि विभाग निर्धारित आमदनी के लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है। जिसे हर हालत में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर निगम को लगभग 39 कॉलोनिया रेगुलर होने के लिए आवेदन आए हुए हैं। इन सभी की प्रक्रिया को 1 सप्ताह के भीतर पूरी कर रेगुलराइज होने वाली कॉलोनियों को कमेटी के समक्ष रख कर रेगुलर किया जाए ताकि इससे निगम को करोड़ों रुपए रेवेन्यू आ सके।
लगभग 125 अदारो को जा चुके हैं नोटिस
शहर में पिछले 3 वर्षों में बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो में पार्किंग बेसमेंट की जगह पर अन्य कमर्शियल उपयोग करने वाले लगभग 125 अदारों को एमटीपी विभाग नोटिस दे चुका है। इस पर भी कमिश्नर जगी ने कहा कि इन अदारों पर भी बनती कार्रवाईया की जाएं। उन्होंने कहा कि जिस भी कमर्शियलअदारे द्वारा बिल्डिंग तथा रिसॉर्ट में पार्किंग के लिए छोड़ी गई बेसमेंट तथा जगह पार्किंग के ही उपयोग में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नोटिस के अनुसार बनती कार्रवाई की जाए।