शहर की बड़ी बड़ी मार्केट लगाने जा रही हैं प्रॉपर्टी टैक्स कैंप
30 सितंबर तक 20 करोड तक टैक्स एकत्रित करे : निगम कमिश्नर जग्गी
अमृतसर,14 सितंबर(राजन): नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स इस वित्त वर्ष में साढे 8 करोड रुपयो के पार पहुंच गया है। अब तक निगम के गल्ले में 8.61 करोड रुपए टैक्स आ चुका है। जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले में 4 करोड़ रुपयों से कहीं अधिक है। लोग 30 सितंबर तक मिलने जा रही 10 प्रतिशत रिबेट का लाभ ले रहे हैं। विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह अपने पांचों जोनों के सुपरिटेंडेंट तथा स्टाफ के साथ फील्ड में उतरे हुए हैं और लोगों को 10 प्रतिशत रिबेट लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
शहर की बड़ी-बड़ी मार्केट प्रोपर्टी टैक्स कैंप लगा रही है
सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया कि शहर की बड़ी-बड़ी मार्केट प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर शुक्रवार को डिस्टिक शॉपिंग कंपलेक्स रंजीत एवेन्यू मार्केट की एसोसिएशन द्वारा कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य मार्केटे भी कैंप लगाने के लिए उनके साथ संपर्क कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद भी बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो से लगातार संपर्क कर रहे हैं।
30 सितंबर तक 20 करोड़ टैक्स एकत्रित करो : निगम कमिश्नर जग्गी
नगर निगम के कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने प्रॉपर्टी टैक्स के विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करके निर्देश दे दिए है कि 30 सितंबर तक 20 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित करें। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहां है कि डिफॉल्टर पार्टियों को लगातार सीलिंग के नोटिस जारी रखें तथा अक्टूबर माह में डिफॉल्टर पार्टियों की जायदादे सील करें।