अमृतसर,17 सितंबर(राजन): नगर निगम की कल 18 सितंबर को मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी बैठक के एजेंडे में पहले के 248 प्रस्तावों के साथ साथ 19 विकास कार्यों के प्रस्ताव और डाल दिए गए है। इन प्रस्तावो में सिविल, ओ एंड एम विभाग के विकास कार्यों के शामिल है। पहले 8 सितंबर को हुई बैठक में लंबित पड़े प्रस्तावों को लेकर मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी पहले से ही निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके विचार विमर्श कर चुके हैं। पहले के 248 प्रस्तावों में ओ एंड एम विभाग के 38 प्रस्ताव ऐसे हैं, जिसे ठेकेदारों ने अबव एस्टीमेट टेंडर भरा हुआ है। मीटिंग में इन प्रस्तावों को पेंडिंग रखे जाने की संभावना है। यह भी पता चला है कि पेंडिंग रखे जाने वाले प्रस्तावों को इस विभाग के एच ओ डी तथा डीसीएफए से वेरीफाई करवा कर बाद में कानूनी राय लेने के बाद मंजूरी दी जाएगी।
Check Also
भगतांवाला कूड़े के डंप में बायोरेमेडीएशन करवाने हुआ उद्घाटन :15 महीनो में 11 लाख मैट्रिक टन कूड़े की होगी बायोरेमेडीएशन
बायोरेमेडीएशन करवाने का उद्घाटन करते हुए डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, डॉ अजय गुप्ता, मेयर जितेंद्र …