Breaking News

नगर निगम द्वारा डेंगू /मलेरिया की रोकथाम हेतु नई फागिंग मशीनें खरीदीं गई हैं, प्रतिदिन 32 वार्डों में हो रही है फागिंग : मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर ,21 सितम्बर(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने  कहा कि डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु शहर के 5 विधान सभा हलका के 32 वार्डों में रोजाना फागिंग  का काम जारी है तथा अब निगम द्वारा नई फागिंग की मैनुअल मशीनें भी खरीदी गई है।उन्होंने कहा कि रोजाना 32 वार्डों में डबल शिफट अधीन फागिंग से  कोई भी गली, मोहल्ला फोग सपरेय से खाली नहीं रहने दिया जायेगा।
मेयर ने कहा कि शहर में डेंगु के प्रकोप को रोकने के लिए 6 फोरवीलर वहीकल, 10 मैनुअल सपरेय मशीनों, कुल 16 मशीनों के साथ शहर के हर गली, मुहल्ले में फोग सपरेय किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि डेंगु, मलेरियां की रोकथाम के लिए साफ सफाई, मच्छर मार दवाई के लिए सपरेय आदि के जरूरी उपराले करने के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जिस की जानकारी मैं रोजाना खुद ले रहा हुँ। मेयर रिंटू ने कहा कि नगर निगम  का सेहत विभाग पूरी तनदेही और मुस्तैदी के साथ डयूटी निभा रहा है। शहर को बाकायदा साफ सुथरा रखा जा रहा है। इस से पहले भी करोना काल समय सफाई सैनिकों की तरफ से अपनी जानों की परवाह न करते हुए अपनी, डयूटी निभाई थी। इस के इलावा वैकसीनेशन के काम में भी नगर निगम का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगु, मलेरियां से शहर निवासियों को निजात दिलाने के लिए सेहत विभाग का तमाम अमला और मशीनरी सड़कों पर उतारी गई है और रोजाना शहर की हर गली, मुहल्ले में सपरेय किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि इस के इलावा छोटे छोटे मुहल्लों में भी फोग सपरेय का काम करने के लिए मैनुअल सपरेय मशीनों के द्वारा सपरेय की जा रही है।
मेयर ने शहरवासियें से अपील की कि निगम सड़कें, बाजारों, गलियों, मुहल्लों में तो साफ सफाई के लिए कार्यवाही कर सकती है परन्तु घरों की फरीजों की बैक ट्रेआं, छतों, गमलों, कुलर आदि में पानी जमा न होने की जिम्मेदारी शहरवासियों की है। मेयर ने कहा कि शहर निवासी अपने घर के आस आसपास की साफ सफाई रखने में भी हमारा सहयोग करे और घर का कूड़ा करकट निगम की गाड़ी आने पर ही दिया जाये।
मेयर ने कहा कि नगर निगम को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए शहरवासियों का भी सहयोग जरूरी है।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *