
अमृतसर,22सितंबर(राजन): नगर निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से बनाई जाने वाली सड़कों का कार्य सिरे नहीं चढ़ रहा है। नगर निगम द्वारा इस वर्ष के शुरू में सड़के बनाने के टेंडर जारी किए थे। इसमें पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग द्वारा वैटिंग में पाया गया कि दो पार्टियों द्वारा जमा करवाई गई अर्नेस्ट मनी की बैंक गारंटी फेक( गलत ) है। विभाग द्वारा उस वक्त टेंडर रद्द कर दिए गए। नगर निगम द्वारा एक बार फिर 46 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़कों के ई टेंडर जारी कर दिए गए। इस टेंडर की टेक्निकल बिड को निगम द्वारा 24 अगस्त को खोला गया। इसके उपरांत निगम की टेंडरिंग कमेटी के अधिकारियों द्वारा टेक्निकल तथा फाइनेंसियल बिड खोलकर वैटिंग के लिए लोकल बॉडी विभाग को भेजा गया। पता चला है कि इस बार फिर लोकल बॉडी विभाग द्वारा अर्नेस्ट मनी के रूप में बैंक गारंटी लेने पर भारी एतराज जताया है। एक बार फिर से 46 करोड़ रुपयों से बनने वाली सड़कों का टेंडर खटाई में पड़ सकता है। इस बार टेंडर खटाई में पड़ने से अगर दोबारा सड़के बनाने के टेंडर जारी किए गए तो बदलते मौसम के चलते आने वाले 6 महीनों तक तो सड़के नहीं बन पाएगी।
बीआरटीएस रूट की लाइटों का एक ही टेंडर आया, यह टेंडर भी लगेगा दोबारा
पंजाब सरकार से बीआरटीएस रूट पर लाइटें तथा ट्रैफिक सिग्नल लाइटे लगाने के लिए लगभग2.90 करोड रुपयों की मंजूरी नगर निगम को मिली हुई है। इसको लेकर रूट पर लगभग 2500 रोड लाइटें लगाने का निगम द्वारा टेंडर जारी किया गया था। साथ ही इसी रोड पर लगभग 30 ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का भी टेंडर जारी हुआ था। आज नगर निगम द्वारा दोनों टेंडर खोले गए। दोनों ही टेंडरों में एक-एक ही कंपनी द्वारा भरे गए। इस तरह से अब यह भी टेंडर दोबारा लगने जा रहे हैं।
Amritsar News Latest Amritsar News