अमृतसर नगर निगम एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशी का तबादला चीफ एडमिनिस्ट्रेशन गलाड़ा
फिलहाल अमृतसर नगर निगम एडीशनल कमिश्नर का पद रिक्त
चंडीगढ़ / अमृतसर,4 अक्टूबर(राजन): पंजाब सरकार द्वारा 36 आईएस / पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें 24 आईएएस तथा 12 पीसीएस अधिकारी शामिल है।
जारी आदेशों में नगर निगम अमृतसर के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी का तबादला हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट के चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी( गलाडा ) में हुआ है। फिलहाल अमृतसर नगर निगम एडीशनल कमिश्नर का पद रिक्त हैं।
संदीप रिशी के बतौर नगर निगम एडीशनल कमिश्नर की बढ़िया कारगुजारी से शहरवासी भली भांति परिचित है। नगर निगम के विभागों की बढ़िया कार्यशैली के साथ-साथ कोविड-19 में संदीप रिशी का महत्वपूर्ण योगदान हैं।
जारी आदेशों की कॉपी