
अमृतसर,7 अक्टूबर(राजन): पिछले दिनों नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा लारेंस रोड प्राइम लोकेशन पर पुरानी बिजली घर की चारदीवारी तोड़ कर निगम ने अपनी जमीन पर कब्जा लिया था।

इस प्राइम लोकेशन का पिछले दिनों निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा खुद निरीक्षण किया गया था। मौके पर ही कमिश्नर जग्गी द्वारा करोड़ों रुपयों की नगर निगम की जमीन पर किसी द्वारा भी कब्जा ना किया जाए, एस्टेट अफसर को आदेश दिए थे कि इस जगह पर फेंसिंग करके नगर निगम की मलकीयत के बोर्ड लगा दिए जाएं। आज कमिश्नर जग्गी इस जगह से गुजरे तो उन्होंने देखा कि अभी तक नगर निगम द्वारा ना ही इस जगह की चारों ओर फेंसिंग की गई है और ना ही निगम के मलकीयत के बोर्ड लगे हैं। कमिश्नर जग्गी ने इसे गंभीरता से लेते हुए निगम अधिकारियों को तुरंत फेंसिंग करने के लिए कहा। निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। निगम के सिविल विंग द्वारा तुरंत वहां पर लेबर लगाकर लोहे की टीनो से फेंसिंग करनी शुरू कर दी और नगर निगम की मलकीयत के बोर्ड वहां लगाए जाएंगे।
Amritsar News Latest Amritsar News