अमृतसर, 7अक्टूबर(राजन): आज दो कोरोना मरीज महिलाओं की मृत्यु हुई है। पूनम तलवार(66) निवासी एकता नगर सर्कुलर रोड तथा भूपेंदर कौर(56) निवासी गांव अर्जुन मंगा की मृत्यु हुई हैं। आज जिले में किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इस वक्त जिले में 7 कोरोना एक्टिव केस है।
आज जिले में 6604 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …