अमृतसर,21 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा वॉल्ड सिटी के बाहर आउटर सर्कुलर रोड से अतिक्रमण हटाए गए।
लैंड सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा जिस जिस क्षेत्रों से नगर कीर्तन निकलना था, उस उस क्षेत्र से अतिक्रमण हटा कर सामान जब्त किया गया।
हॉल गेट से घी मंडी चौक तक इस रोड के दोनों और लोगों द्वारा अवैध कब्जे कर दुकानों के बाहर फुटपाथो तथा सड़कों पर समान रखा हुआ है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में भी भारी मुश्किल आ रही है। टीम द्वारा अतिक्रमण हटा कर दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई।