फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाते हुए की वीडियो
अमृतसर,23 अक्टूबर(राजन): मजीठा रोड पर स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मिली जानकारी अनुसार स्टोर के मालिक दुकान के ऊपर उनके घर में थे।
उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर से धुआं बाहर निकल रहा है, जिसके बाद उन्होंने नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया।आग लगने की घटना का पता लगते ही ढाब बस्ती सेवा सोसायटी और नगर निगम की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
तरनतारन रोड दशमेश नगर में लगी आग पर पाया काबू
गत देर रात्रि को तरनतारन रोड दशमेश नगर क्षेत्र में एक खाली प्लॉट पर रखे गए कबाड़ पर आगजनी की बड़ी घटना हो गई। जिससे आसपास की आबादी पर भी खतरा बन गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को मिलने पर बड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया गया।
आग पर काबू पाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मी