Breaking News

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज छेहरटा में लगेगा जिला स्तरीय सुविधा कैंप : डिप्टी कमिश्नर

सुविधा कैंप में 28 व 29 अक्टूबर को एक ही छत के नीचे मिलेगी सुविधाएं

गुरप्रीत सिंह खैहरा।

अमृतसर, 27 अक्टूबर (राजन): जिले के लोगों की सुविधा के लिए 28 और 29 अक्टूबर को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और 29 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज छेहरटा मे जिला स्तरीय सुविधा कैंप  का आयोजन किया जाएग।।
इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर  गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि जिला अधिकारियों को जिला व तहसील स्तर पर सुविधा कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि इन सुविधा शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को आ रही परेशानियों से राहत दिलाना है।
डिप्टी कमिश्नर  खैहरा ने एसडीएम को निर्देश दिए कि इन सुविधा शिविरों में लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि उन्हें दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े।  उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अटारी, शासकीय महाविद्यालय अजनाला, श्री गुरु तेग बहादुर महाविद्यालय सटियाला एवं जंडियाला गुरु में सुविधा शिविरों का आयोजन किया जायेगा।  इसी तरह 29 अक्टूबर को रामदास, मरडी कलां और बाबा बकाला साहिब के गांव सतियाला में लोगों को सरकारी सेवाएं देने के लिए ऐसे कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में बेघर लोगों के लिए 5-5 मरला भूखंड, बिजली बिलों का बकाया माफ, वृद्धों, विधवाओं, विकलांगों और आश्रितों के लिए पेंशन, प्रधानमंत्री योजना के तहत स्थायी घरों के निर्माण के लिए आवेदन, बिजली कनेक्शन, घरों में शौचालय एलपीजी गैस कनेक्शन, व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, शगुन योजना, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, नौकरी के प्रस्ताव और बेरोजगारों के लिए ऋण सुविधाएं, बस पास, भूमि और भूखंडों का म्यूटेशन, मनरेगा जॉब कार्ड आदि। योजनाओं का लाभ वितरित किया जाएगा। मौके पर या संवितरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।  उन्होंने जिले के लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर चांद एवेन्यू सेक्टर 2 की समूह पंचायत ‘आप’ में शामिल हुई: करमजीत सिंह रिंटू

करमजीत सिंह रिंटू चांद एवेन्यू सेक्टर 2 की पंचायत को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *