अमृतसर, 9 सितम्बर (राजन): साइकल फॉर चेंज चैलेंज के तहत अमृतसर स्मार्ट सिटी और सिटी ऑन पैडल्स द्वारा मिलकर सेफ साइकलिंग को लेकर एक जागरूकता मुहिम वॉल सिटी एरिया में चलाई गई। जहां पर लोगों को सेफ साइकलिंग के लिए टिप्स के साथ-साथ लाईव डेमों भी दिया गया। इस मौके पर सिटी ऑन पैडल्स के फाउंडर रिषभ महाजन ने कहा कि लॉकडाउन के बाद लोगों में साइकलिंग को लेकर रूझान बढ़ा है और लोग काफी संख्या में साइकल खरीद भी रहे हैं। उन्होंने कहा की जहां साइकलिंग करने से शरीर की फिटनेस बढ़ती है, वहीं पर अगर साइकलिंग करते समय सुरक्षा उपायों पर ध्यान नही दिया जाऐ तो इससे जानलेवा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि साइकलिंग करते समय हमेशा हैलमेट और रिफलेक्ट करने वाले कपड़े पहनने चाहिए। साइकल के आगे-पीछे भी रिफलैक्टर और लाईटें लगी होनी चाहिए । कभी भी हेडफोन लगाकर साइकलिंग नही करनी चाहिए तथा चलने से पहले साइकल को चैक करना चाहिए की कहीं उसमें कोई खराबी तो नही है। लेफ्ट साईड साइकल चलानी चाहिए तथा स्टंट नही करना चाहिए। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए तथा दाएं-बाएं मुड़ने के लिए हाथ से इशारा करना चाहिए और हो सके तो ग्रुप बनाकर साइकलिंग करनी चाहिए। इस मौके पर विवेक चौपड़ा, मनमीत सिंह, रजत धवन, प्रतीक मल्होत्रा आदि भी उपस्थित थे।
Check Also
नगर निगम को आज 1.13 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स हुआ एकत्रित
अमृतसर,16 सितंबर: नगर निगम द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% …