
अमृतसर, 9 सितम्बर (राजन): एमटीपी विभाग के एटीपी परमिंदरजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मलकीत सिंह व स्टाफ द्वारा सेंट्रल जोन के क्षेत्र कटरा कन्हैया शज्जू मिश्र गली में सेक्शन प्लान के अनुसार नहीं बन रही एक बड़ी कमर्शियल निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग हटा दी गई।