
अमृतसर, 10 सितम्बर (राजन): एमटीपी विभाग द्वारा पिछले लगभग 25 दिनों से गिरी हुई बिल्डिंग का मलवा उठवाया गया। चील मंडी क्षेत्र में स्थित है एक बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पिछले दिनों गिर गई थी। बिल्डिंग के मालिक और किराएदार के बीच विवाद चल रहा था।
जिस कारण पिछले कई दिनों से गिरी हुई बिल्डिंग का मलवा नहीं उठवाया जा रहा था। इस बिल्डिंग के नीचे के दुकानदारों द्वारा नगर निगम कमिश्नर को शिकायत की गईं। निगम कमिश्नर के आदेशों पर एटीपी हरकिरण कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत दत्ता व स्टाफ द्वारा बिल्डिंग का मलवा उठाया गया, ताकि आने जाने वालों तथा नीचे की दुकानदारों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
Amritsar News Latest Amritsar News