Breaking News

शहर का सफाई रैंकिंग स्तर ऊपर लेकर जाएंगे: सीनियर डिप्टी मेयर

फीडबैक फौंडेशन करेगी जागरूक

गुरु नगरी को साफ रखने के लिए प्रत्येक उचित कदम उठाए जाएंगे

सीनियर डिप्टी मेयर रमन  बख्शी बैठक को संबोधित करते हुए

अमृतसर, 9 सितंबर (राजन): सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने बुधवार को अर्वाधा कंपनी की तरफ से कचरा प्रबंधन को लेकर आयोजित वर्कशॉप मे  भाग लिया।  वर्कशॉप में पार्षद पति रमन रम्मी,  एनजीओ के वालंटियर तथा जनप्रतिनिधियों व सेनेटरी इंस्पेक्टरों ने  भाग लिया।

बैठक में उपस्थित एनजीओ के वालंटियर व सेनेटरी इंस्पेक्टर

रमन बक्शी ने कहा कि अर्वाधा  कंपनी के फीड बैक फाउंडेशन गुरु नगरी को साफ रखने के लिए प्रत्येक उचित कदम उठाएगी तथा शहर वासियों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी कीसफाई  व्यवस्था की रैंकिंग देशभर में नौवें नंबर पर आना किसी अपमान से कम नहीं है। उन्होंने कहा निगम का भरपूर प्रयास रहेगा कि शहर की  सफाई रैंकिंग का स्तर  ऊपर लेकर आएंगे।  सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत  नगर निगम ने अब एक नया प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसके तहत पिछले 3 दिनों से चल रही बैठकों के बाद उसे अंतिम रूप दिया गया। बैठक में फीडबैक फाउंडेशन लोगों को घर-घर जाकर सफाई के बारे में जागरूक करने व घरों में कूड़े की देखभाल औरअलग  अलग तरह का कूड़ा किस तरह अलग अलग रखना है इसकी जानकारी भी देगी। उन्होंने कहा कि पहले ही शहर में एक  कंपनी सफाई का काम कर रही है।  वह घर घर जाकर  कूड़ा उठाने के काम में लगी हुई है। हालाकि  फीडबैक फाउंडेशन का इसमें कोई दखल नहीं होगा और अभी इसे प्रयोग के  रूप में  जिम्मा दिया गया है।  शहर के 8 वार्डों में अपना दायित्व दे  पाएगी। उन्होंने कहा कि आज वेस्ट विधानसभा क्षेत्र की एनजीओ, वॉलिंटियर तथा जनप्रतिनिधियों की निगम अधिकारियों के साथ बैठक करवाई गई है।  जिसके सार्थक परिणाम निकलेंगे।

About amritsar news

Check Also

छुट्टी वाले दिन नगर निगम को आया 12.60 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स

सीएफसी सेंटर का भारी दृश्य की फाइल फोटो। अमृतसर,7 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *