समूह पार्षदों एवं विभागीय अधिकारियों को मीटिंग में प्रस्ताव डालने के लिए पहले से ही सूचित कर दिया गया : मेयर रिंटू
अमृतसर,10 दिसंबर (राजन): नगर निगम के जनरल हाउस की मीटिंग मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में 14 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे निगम के मीटिंग हॉल में होने जा रही हैं। पंजाब में आने वाले दिनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के चलते आने वाले कुछ ही दिनों में आदर्श चुनाव आचार संहिता ( इलेक्शन कोड)लागू होने जा रही है। उससे पहले निगम के हाउस की मीटिंग 9 जुलाई को हुई थी। मीटिंग का एजेंडा रविवार को समूह पार्षदों में बांटा जाएगा। एजेंडे में विकास कार्यों के प्रस्तावों के साथ साथ 9 जुलाई को हुई हाउस मीटिंग के एजेंडे की पुष्टि तथा वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग मे मंजूर किए गए प्रस्तावों की सूचनाए भी दी जाएगी।
इलेक्शन कोड से पहले मीटिंग जरूरी : मेयर करमजीत सिंह रिंटू
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के कारण कभी भी इलेक्शन कोड लग सकता है, इसीलिए इलेक्शन कोड से पहले मीटिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी समूह पार्षदों एवं सभी विभागीय अधिकारियों को पहले से ही सूचित कर दिया गया था कि मीटिंग के एजेंडे में अपनी-अपनी वार्डों के जितने भी विकास कार्य शेष रह गए हैं उनको मंजूर करवा ले।