आवारा कुत्तों की स्टरलाइजेशन* गुमानपुरा गोशाला की देखरेख रजिस्टर संस्था को देने* निगम द्वारा जप्त किए गए सामान की नीलामी करवाने* हॉल गेट से टाउन हॉल फिर वापस सिकंदरी गेट तक स्ट्रीट लाइट निगम द्वारा मेंटेन करने * विकास के अन्य कार्यों को मिलेगी मंजूरी
अमृतसर 11 दिसंबर (राजन): नगर निगम की 14 दिसंबर को होने जा रही जनरल हाउस की बैठक में देर रात तक एजेंडा ब्रांच को 46 प्रस्ताव मिल चुके हैं। एजेंडा ब्रांच के अधिकारियों द्वारा देर रात तक कार्य करके मीटिंग का एजेंडा तैयार किया गया। एजेंडा ब्रांच द्वारा समूचे हाउस को समूह प्रस्तावों का एजेंडा भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। एजेंडे में शहर के ईस्ट जोन , साउथ जोन तथा अन्य क्षेत्रों के आवारा कुत्तों की स्टरलाइजेशन करवाने, छेहरटा के गुमानपुरा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा चलाई जा रही गौशाला की देखरेख के लिए किसी रजिस्टर्ड संस्था को देने, निगम के भूमि विभाग द्वारा पिछले लंबे अरसे से अवैध कब्जे हटाकर जब तक किए गए सामान की नीलामी करवाने , हॉल गेट से टाउन हॉल तक फिर टाउन हॉल से सिकंदरी गेट तक पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट मे से कॉफी लाइटें खराब रहने पर इन लाइटों की मेंटेनेंस नगर निगम द्वारा खुद करने के प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा शहर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की वार्डों के विकास कार्य के प्रस्ताव मीटिंग में मंजूर किए जाएंगे। मीटिंग के एजेंडे में 46 प्रस्ताव तो डल चुके हैं तथा शहर के विकास के लिए और भी प्रस्ताव टेबल एजेंडा में डाले जाएंगे।