अमृतसर,12 दिसंबर(राजन): पंजाब में मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नगर निगम की जनरल हाउस की अंतिम बैठक 14 दिसंबर को होने जा रही है। निगम की जरनल हाउस की अगली बैठक पंजाब में जिस भी पार्टी की अगली सरकार बनेगी उसके कार्यकाल दौरान होगी। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही 14 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे निगम के मीटिंग हॉल में बैठक में शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपयों के 50 प्रस्ताव रखे गए हैं।इन विकास कार्यों के प्रस्तावों के साथ साथ मीटिंग दौरान विकास के टेबल एजेंडे डाले जाएगे।इनमें विकास कार्यों के साथ-साथ और भी निर्णय लिए जाएंगे।
शहर की बेहतरी के लिए इलेक्शन कोड लागू होने से पहले मीटिंग जरूरी : मेयर रिंटू
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के विकास में पिछले 4 वर्षों में नगर निगम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए इलेक्शन कोड लागू होने से पहले मीटिंग बुलाना आवश्यक है ताकि शेष रहते कार्यों को भी मंजूरी दी जाए।
इन कार्यों को मिलेगी मंजूरी
* बिल्डिंग स्कीम 11बी में पड़ते प्लॉटों को क्लब करके नॉवल्टी मॉल की बिल्डिंग को एडजस्ट करने स्कीम को परवानगी * टीपी स्कीम नंबर 53 पेट्रोल पंप की जगह के पिछले और रिहायशी इमारतों के क्षेत्र में अवैध तौर पर बनी दुकानों व प्लॉटों को रेगुलर करने के लिए स्कीम के हिस्से में बदलाव करने * रेस कोर्स रोड से रतन सिंह चौक तक व रतन सिंह चौक से बाईपास तक सड़क के दाई और को कमर्शियलाइज घोषित करने* शहर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 4-4 हजार आवारा कुत्तों को स्टेरलाइज करने * बीआरटीएस, एलिवेटेड रोड के रूट की रिपेयर तथा मेंटेनेंस करने * पांचो विधानसभा क्षेत्रों में ओ एंड एम विभाग के वाटर सप्लाई, सीवरेज, ट्यूबवेलो के कार्यों के पहले वाले टेंडर रद्द करके ई टेंडर रिवाइज रेटो पर लगाने * शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में करोड़ों रुपयों की लागत से स्ट्रीट लाइट तथा ट्रैफिक सिग्नल लगाने के कार्य*पी यू इ पी फेस 2 और 3 के तहत करोड़ों रुपयों के विकास के कार्यों के टेंडर दोबारा लगाने * पिंड गुमानपुरा बाईपास छेहरटा में बन रही गौशाला की देखरेख रजिस्टर प्राइवेट संस्था को देने * गैरहाजिर रहने वाले दर्जा चार कुछ मुलाजिमों को नौकरी से फारिग करने *एस्टेट एवं विज्ञापन विभाग के लिए 2 नए ट्रक खरीदने * अवैध कब्जे जब तक किए गए सामान की नीलामी करवाने * केमिकल वेस्ट ट्रक एवं माउंटेंस वाटर मशीन, स्प्रिंकल मशीनें खरीदने * स्मार्ट सिटी स्कीम से प्राप्त सुपर सकर मशीन की मेंटेनेंस के लिए * रोड स्वीपिंग मशीन की कंपनी से वार्षिक मेंटेनेंस * वार्ड नंबर 12 में पड़ते पार्क का नाम स्वर्गीय मेजर सिंह भुल्लर जी के नाम रखने * अन्य कार्यों को मंजूरी दी जाएगी।