ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने तथा पोल लगाने की परमिशन देने की एवज में एक्स ईएन ने मांगी थी 1.5 लाख रुपए की रिश्वत
अमृतसर,13 दिसंबर(राजन): नगर निगम के रंजीत एवेन्यू मुख्य कार्यालय में विजिलेंस पुलिस ब्यूरो द्वारा एक्स ई एन सुनील महाजन को एक लाख रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है।
विजिलेंस पुलिस ब्यूरो द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है बिक्रमजीत सिंह रिप्रेजेंटेटिव पुत्र हरविंदरजीतसिंह निवासी मोहन नगर, सुल्तानविंड रोड जो ए एस कांट्रेक्टर एंड ट्रांसपोर्ट अमृतसर में कार्यरत है, ने आरोप लगाया है कि मेसर्स ए.एस. कांट्रेक्टर एंड ट्रांसपोर्ट अमृतसर को एयरपोर्ट रोड पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का ठेका मिला था । इस रोड पर 310 खंभों के साथ 10,200 मीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल का होना था। उक्त फर्म ने इस संबंध में आवश्यक अनुमति मांगी थी। जारी किए गए बयान अनुसार इसकी एवज में नगर निगम अमृतसर के एक्सईएन सह नोडल अधिकारी ऑप्टिकल फाइबर केबल सुनील महाजन ने 1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। सुनील महाजन ने 10200 मीटर केबल बिछाने के लिए 10 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से तथा 310 पोल लगाने के लिए 150 रुपए प्रति पोल रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने के उपरांत ही कंपनी को काम करने के लिए परमिशन आर्डर दिए जाएंगे। हालांकि बातचीत पर एक्सईएन सुनील महाजन डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने के लिए राजी हो गए। पहली किश्त के रूप में 1 लाख और शेष रिश्वत की राशि उसके द्वारा अंतिम स्वीकृति जारी करने पर 50,000 रुपए का भुगतान किया जाना था। लेकिन शिकायतकर्ता बिक्रमजीत सिंह रिश्वत नहीं देना चाहता था।इसलिए, शिकायतकर्ता बिक्रमजीत सिंह ने विजिलेंस पुलिस ब्यूरो अमृतसर रेंज को संपर्क किया और अपना बयान दर्ज कराया। जिस पर विजिलेंस पुलिस ब्यूरो हरप्रीत सिंह, पीपीएस, डीएसपी वीबी रेंज अमृतसर ने अपनी टीम के साथ एक्स ई एन सुनील महाजन को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।