चंडीगढ़ / अमृतसर,14 दिसंबर(राजन): पंजाब सरकार लोकल बॉडी विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार नगर निगम में पिछले लंबे अरसे से ठेका के आधार पर कार्यरत समूह मुलाजिमो रेगुलर किया जाएगा। नगर निगम अमृतसर में ठेका के आधार पर मोहल्ला सुधार कमेटी मे सीवर मैन तथा स्ट्रीट लाइट विभाग मे मुलाजिम कार्यरत हैं।