Breaking News

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम में नौकरी दौरान मृत हुए कर्मचारियों के 59 परिजनों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे

कांग्रेस सरकार सदैव कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य करती, अब तक 183 मृत कर्मचारियों के परिजनों को दी नौकरियां : मेयर रिंटू

अमृतसर,15 दिसम्बर(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने नगर निगम में नौकरी दौरान मृत कर्मचारियों के आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर निगम में नौकरियां देने के नियुक्ति पत्र दिये। इस अवसर पर नौकरियां देने के लिए गठित की गई सब कमेटी सदस्य पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद राजेश मदान, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, डिप्टी मेयर यूनिस कुमार, पार्षद महेश खन्ना उपस्थित थे। जनरल सुपरीटेंडेंट सतपाल ने कुल 75 मृतक कर्मचारियों के परिजनों को नौकरियां देने के लिए सब कमेटी से जांच पड़ताल तथा साक्षात्कार करवाए गए । कर्मचारियों के आश्रितों का साक्षात्कार दौरान , जिनमें से 59 मामलों को मंजूरी दी गई, नियुक्ति पत्र आज जारी किये गये और शेष प्रकरणों में कमियों को दूर कर सब कमेटी की स्वीकृति के बाद नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे।

इस अवसर पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा कर्मचारियों के कल्याण के लिए काम करती रही है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिवारों की देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है और उनके आश्रितों को रोजगार देकर यह उनकी आजीविका का स्रोत बन जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान निगम हाउस की स्थापना के तुरंत बाद मृत कर्मचारियों के आश्रितों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक सब कमेटी का गठन किया गया और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कमेटी ने अब तक 183 आश्रितों को नियुक्त पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिसके लिए सब कमेटी के सदस्य पार्षद एवं ट्रस्टी प्रमोद बबला एवं पार्षद राजेश मदान बधाई के पात्र हैं। मेयर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि नगर निगम ने मोहल्ला सुधार कमेटियों के तहत सीवरमैन और स्ट्रीट लाइट इलेक्ट्रीशियन और हेल्पर्स को अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सदन में एक प्रस्ताव पारित किया था। जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नगर निगम अमृतसर के कर्मचारी उनके परिवार की तरह हैं और उनकी सभी जायज मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, उन्हें संदेश देते हुए मेयर ने कहा कि भविष्य में सरकारी नौकरी मिलना बहुत जरूरी है और हर कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाए।

About amritsar news

Check Also

राही महिला पिंक ई ऑटो चालकों को राही परियोजना के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया,उल्लंघन न करने की दी हिदायत

एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह मीटिंग लेते हुए। अमृतसर,3 जुलाई :राही परियोजना अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *