वेस्ट जोन ने 1 लाख रुपया किया एकत्रित
टेक्निकल स्टाफ ना मिलने के कारण नहीं काट पा रहे अवैध कनेक्शन
अमृतसर , 6 अप्रैल(राजन): नगर निगम के वाटर सप्लाई सीवरेज बिल रिकवरी में तेजी आ रही है। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को पिछले कई दिनों से बिल जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। जिससे लोग खुद नगर निगम के सीएफसी सेंटरों में बिलों की अदायगी कर रहे हैं। उसके साथ साथ निगम के पांचों जोनों को डिफाल्टर पार्टियों की सूचियां जारी कर दी गई है।
आज निगम के सचिव सुशांत भाटिया की देखरेख में वेस्ट जोन की टीम के इंस्पेक्टर तरसेम सहोता, रिकवरी क्लर्क दविंदर, महावीर,चरणजीत, दलजीत, बलदेव, मलकीयत ने ढाबो, आईआईटी सेक्टर, 22 नंबर फाटक क्षेत्र में कमर्शियल अदारो से लगभग एक लाख रुपया बकाया बिल वसूल किए।
टेक्निकल स्टाफ के साथ काटेंगे अवैध कनेक्शन : सुशांत भाटिया
नगर निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने कहा कि टीमें जब डिफाल्टर पार्टियों से बकाया वाटर सप्लाई सीवरेज बिल वसूल करने के लिए जाती हैं, तो कुछ उपभोक्ताओं द्वारा आनाकानी भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर अवैध कलेक्शन भी पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने का टेक्निकल स्टाफ न होने के कारण फिलहाल कनेक्शन नहीं काटे जा रहे। सुशांत भाटिया ने कहा कि निगम कमिश्नर तथा ज्वाइंट कमिश्नर के दिशा निर्देशों अनुसार जोन के ओ एंड एम सेल के टेक्निकल स्टाफ को जोन टीम साथ लेकर चलेगी। जिससे रिकवरी में भी बढ़ोतरी होगी औऱ अवैध कनेक्शन भी तेजी से काटे जाएंगे।