
अमृतसर,10 अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में काफी दिनों के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है। इस वक्त जिले में 3 कोरोना एक्टिव केस है.
आज 902 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले में 902 लोगों द्वारा वैक्सीन डोज ली गई है। अब तक अमृतसर में कुल 3541901 वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।