अमृतसर, 11 अप्रैल(राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप रिशी के आदेशों पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने भूमि विभाग की टीम और निगम नगर पुलिस के साथ अजनाला रोड कचहरी परिसर वाली साइड पर अवैध रूप से चल रही पार्किंग स्टैंड का दौरा किया। उक्त स्टैंड नगर निगम के अधीन पड़ता है। धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि मौके पर ही अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड चला रहे सनी पुत्र बलविंदर सिंह वासी मकबूलपुरा, साहिब पुत्र दलीप कुमार वासी फर्नीचर वाली गली हाल गेट,शिवा पुत्र राजू न्यू कॉलोनी, रामतीरथ रोड,प्रवीण पुत्र चारू दास निवासी फर्नीचर मार्केट स्ट्रीट, हॉल गेट को निगम पुलिस की सहायता से मौके पर ही काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मौके पर इन चारों से नगर निगम से ठेका लेने के कागजात मांगे गए और इनके द्वारा वाहनों को पर्चियां लगाकर लोगों से पैसे लेने की पर्चियां भी जब्त कर ली गई। उन्होंने कहा कि इस संबंधी इन चारों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के लिए पुलिस को शिकायत भी दे दी गई है।
रिजर्व प्राइस में 20 प्रतिशत कटौती कर पार्किंग स्टैंड होंगे अलाट
नगर निगम के पिछले लंबे अरसे से 7 पार्किंग स्टैंड अलाट ना होने से लोगों को तो परेशानियां आ ही रही हैं और ट्रैफिक व्यवस्था में भी भारी दिक्कत आ रही है। नगर निगम द्वारा अब इन पार्किंग स्टैंडो को अलाट करने के लिए अपने रिजर्व प्राइज में से 20 प्रतिशत की कटौती कर ई ऑक्शन टेंडर जारी किए जा रहे हैं। जिन पार्किंग स्टैंड की अलॉटमेंट के लिए ई ऑक्शन टेंडर जारी हो रहे हैं उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स, जिला लाइब्रेरी से स्वरूप रानी कॉलेज, रंजीत एवेन्यू नगर निगम कार्यालय, पुरानी सब्जी मंडी, टेलिफोन एक्सचेंज, नजदीक सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड और कचहरी परिसर के टैंक साइड, पुल साइड, अजनाला रोड के पार्किंग स्टैंड शामिल है।
अलॉट हो चुके और अलाट होने जा रहे पार्किंग स्टैंड की सूची और रिज़र्व प्राइस की कॉपी
नए अलॉट होने वाले 7 पार्किंग स्टैंड के लिखे रिजर्व प्राइस मे से 20 प्रतिशत राशि कम होगी।