
अमृतसर,15 अप्रैल (राजन): जोड़ा फाटक के समीप न्यू गोल्डन एवेन्यू क्षेत्र में पुराने कपड़े के गोदाम को भीषण आग लग गई।उक्त गोदाम प्रवासी लोगों द्वारा क्षेत्र में किराए पर लिया हुआ हैँ और इस गोदाम में प्रवासी लोगों द्वारा रहने के साथ-साथ पुराने कपड़े एकत्रित कर रखे जाते थे। इन कपड़ों को साफ कर बेचा जाता था। आग लगने से गोदाम में रखे गए सभी कपड़े जलकर राख हो गए।गोदाम के साथ प्रवासी लोगों का सामान और एक वाहन भी बुरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड की पहले 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। जिस कारण आग पर काबू पा लिया गया।उक्त क्षेत्र में बिजली की तारे नीचे होने के कारण फायर ब्रिगेड की अन्य दो गाड़ियां कुछ देरी से पहुंची। आग लगने का कारण बच्चों द्वारा पटाखे चलाना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

घटनास्थल पर विधायक जीवन ज्योत भी पहुंची। विधायक जीवन ज्योत ने कहा कि बिजली की तारे नीची होने के कारण उनके सामने ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी तारों में ही फंस गई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के नीचे लगी बिजली की तारों को बदलकर ऊपर करवा दिया जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News