
अमृतसर,15 अप्रैल(राजन): अमृतसर में आज कोरोना पॉजिटिव केस जीरो है। अप्रैल माह के 15 दिनों में मात्र 6 पॉजिटिव केस आए हैं। इस वक्त अमृतसर जिले में मात्र 4 कोरोना एक्टिव केस हैं।
425 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
अमृतसर में आज 425 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 3560632 डोज ली जा चुकी है। इनमें सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा 2020289 पहली डोज,1499358 दूसरी डोज तथा 40985 बूस्टर डोज ली जा चुकी है।