सीनियर डिप्टी मेयर ने अपनी वार्ड से शुरू किया जागरूकता सफाई अभियान

अमृतसर, 14 सितम्बर (राजन): सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी द्वारा सफाई जागरूकता अभियान की शुरुआत अपनी वार्ड नंबर 84 से की गई। गुरुद्वारा कलगीदर में फीडबैक कंपनी के अधिकारियों के साथ अपनी वार्ड के साथियों की मीटिंग करवाई गई। उन्होंने कहा कि गुरु नगरी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फीडबैक कंपनी द्वारा सफाई का स्तर ऊंचा करने के लिए वार्डो के वॉलंटियरों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान में बढ़िया कारगुजारी करने वाले निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को पंजाब सरकार से सम्मानित करवाया जाएगा। उन्होंने फीडबैक कंपनी द्वारा जिन-जिन वार्डों में सफाई अभियान हेतु जागरूक किया जा रहा है, उन वार्डो के वॉलंटरियों के द्वारा अच्छी सेवाएं निभाई जा रही हैं। इस अवसर पर बलदेव सिंह ढिल्लों, लाल सिंह मनी शाह, गुरदेव सिंह सहोता, अजय थापा, तेजवीर सिंह नन्नू, मास्टर दलीप व क्षेत्र के वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे।
Amritsar News Latest Amritsar News