Breaking News

हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के धर्म और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: सुरेश महाजन

बड़ी श्रद्धा और मर्यादा के साथ मनाया गया श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साला प्रकाश पर्व

अमृतसर, 1 मई (राजन): भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सिखों के नौंवें गुरु साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साला प्रकाश पर्व मना रही है। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में गुरु साहिब का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा व् मर्यादा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात: 10 बजे श्री सुखमणी साहिब जी का पाठ प्रारम्भ हुआ। इसके पश्चात कीर्तनी जत्थों ने उपस्थित संगतों को पवित्र बाणी से निहाल किया। जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने गुरु चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और सभी को गुरु जी के 400 साला प्रकाश पर्व की बधाई दी और राज्य व् देश में शांति, भाईचारे व् प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा देखे गए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की कामना की। उन्होंने कहा कि हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के धर्म और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सुरेश महाजन ने सभी को गुरु जी द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।   इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, पूर्व सांसद श्वेत मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिल, प्रदेश सचिव राहुल महेशवरी, राजिंदर मोहन सिंह छीना, अ. भा. खत्री महासभा के उपाध्यक्ष एवं श्री दुर्ग्याणा कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना, बलविंदर बब्बा, हरबंस लाल खन्ना सत्कार समिति के अध्यक्ष संजीव खन्ना, जिला महासचिव राजेश कंधारी, सुखमिंदर सिंह पिंटू, जिला उपाध्यक्ष मानव तनेजा, डॉ. राम चावला, सरबजीत सिंह शन्टी, डॉ. हरविंदर सिंह संधू, अविनाश शैला, मनोहर सिंह, मनीष शर्मा, विनोद नंदा, रघु शर्मा, राजीव शर्मा डिम्पी, मोहित महाजन, शक्ति कल्याण, संजय कुंद्रा, सतपाल डोगरा, आनंद शर्मा, मनोहर सिंह सैनी, केवल गिल, रमन महाजन, राकेश महाजन, रमन शर्मा, प्रदीप सरीन, वरिंदर सिंह स्वीटी, गौतम अरोड़ा, अलका शर्मा, कँवलजीत सिंह सन्नी, रमन राठौर, तरुण अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी का प्रकाशोत्सव : गुरु नगरी में निकाला जा रहा नगर कीर्तन, उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

अमृतसर,18 अक्टूबर: गुरु नगरी अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी के पावन प्रकाश गुरु …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *