Breaking News

मंत्री धारीवाल ने 77 करनाल 7 मरले जमीन कब्जा मुक्त करवाई

अमृतसर,1 मई (राजन):ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज ब्लॉक चौगावा गांव भिंडी ओलख खुर्द में 77 कनाल 7 मरले जगह को कब्जा मुक्त करवाया।  मंत्री ने कब्जाधारियों को वार्निंग देते हुए कहा कि वह खुद जमीन छोड़ दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
इस अवसर पर मंत्री धारीवाल के साथ एडीसी रणबीर सिंह मूधल, डीडीपीओ इकबाल सिंह और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे । धालीवाल ने कार्रवाई करते हुए पंचायत की 77 कनाल व 7 मरला जमीन को कब्जा मुक्त करवाया और उसे सरकारी जमीन के तौर पर अटैच करवाया। तकरीबन एक महीने से इस जमीन पर काम हो रहा था। सभी कार्य पूरा होने के बाद ही वह जमीन छुड़वाने के लिए पहुंचे।
मंत्री धालीवाल ने कहा कि  लोग खुद कब्जा छोड़ने के लिए कह रहे हैं। अगर लोग खुद जमीनें छोड़ देंगे तो सरकार उन पर कार्रवाई न करने पर विचार कर सकती है। लेकिन जो कब्जाधारी आसानी से जमीन छोड़ने को तैयार नहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। धालीवाल ने कहा कि आने वाले कुछ समय में ही पंजाब सरकार पूरे पंजाब से 1000 कनाल के करीब जमीन को कब्जा मुक्त करवाएगी।कुलदीप धालीवाल ने कहा कि कोई कब्जाधारी जमीन नहीं छोड़ता है तो उस पर कार्रवाई के साथ पिछले 20-25 सालों का रेंट भी लिया जाएग। पिछली सरकारों ने जो गलतियां की हैं, पंजाब की मान सरकार उन्हें दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है।

About amritsar news

Check Also

नवनियुक्त डीसी दलविंदरजीत  दरबार साहिब में हुए नतमस्तक

अमृतसर,24 अक्टूबर : अमृतसर के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने डीसी का पदभार संभालने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *