Breaking News

गुरु नगरी अमृतसर में 466 जगहों पर लगाए जाएंगे 1218 सीसीटीवी कैमरे, नगर निगम कार्यालय में बनेगा  इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर

स्मार्ट सिटी के तहत 95 करोड़ से 9 महीने में कंप्लीट किया जाएगा प्रोजेक्ट

अनुमानित फोटो  

अमृतसर,30 अप्रैल(राजन):स्मार्ट सिटी के तहत शहर में 466 जगहों पर 1218 सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो रहा है। जिसमें नगर निगम की ऊपरी  मंजिल पर  इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) बनाने की तैयारी हो रही है।  स्मार्ट सिटी के तहत इस प्रोजेक्ट पर लगभग 95 करोड़ रुपए लागत आएगी ।
यह प्रोजेक्ट 9 महीने में कंप्लीट करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम में बनने जा रहे आईसीसीसी में मल्टीपल स्कीन पर इन 1218 कैमरों के जरिए पूरे शहर पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। जिसमें 4 साल तक कंपनी ही आप्रेशन और मेंटिनेंस का काम देखेगी। इससे शहर में क्राइम कंट्रोल-ट्रैफिक व्यवस्थित करने को लेकर पूरी मॉनिटरिंग होगी। इस प्रोजेक्ट में 12 एयर-वाटर क्वालिटी मॉनिटर, 10 मैसेज डिस्प्ले बोर्ड/एमरजेंसी कॉल बॉक्स, 17 जगहों पर इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरों से शहर के प्रमुख चौराहे होंगे कवर

प्रोजेक्ट के तहत शहर के हर प्रमुख चौक-चौराहा कवर किया जाएगा। जिसमें चौराहों पर चार से लेकर 8 तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके जरिए वाल्ड सिटी और बाहर वाले हिस्से को कवर किया जाएगा। जिसमें रंजीत एवेन्यू, लारेंस रोड, मजीठा रोड, बटाला रोड, पुतलीघर, छेहर्टा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाथी गेट, लोहगढ़, लाहोरी गेट सहित अन्य इलाकों के मुख्य जंक्शन-रोड कवर किए जाएंगे। इससे शहर में किसी भी तरह की स्नैचिंग, लूट या आपराधिक वारदात होने पर अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। प्रोजेक्ट के तहत 24 घंटे के लिए एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम एक्टिव रहेगा। इससे पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए पहले की तुलना में ओर ज्यादा सक्षम होगी।उल्लेखनीय  है कि इस प्रोजेक्ट के लिए पिछले साल पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट कंपनी (पीएमडीआईसी) ने तीन शहरों के लिए टेंडर लगाए थे। जिसमें गत वर्ष अमृतसर, जालंधर, सुल्तानपुर लोधी के लिए करीब 207 करोड़ के प्रोजेक्ट की टेंडरिंग हुई थी। वहीं इस प्रोजेक्ट का ठेका केईसी कंपनी को सौंपाहैँ।

सीसीटीवी कैमरे लगने से पूरी सुरक्षा मिलेगी :मेयर रिंटू

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से गुरु नगरी अमृतसर के नागरिकों, बच्चों,महिलाओं और गुरु नगरी में आने वाले पर्यटकों को पूरी सुरक्षा मिलेगी । हर गली, हर मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगने से चोरी-डकैती और छिनैती जैसे अपराधों में भी अंकुश लगेगा।

About amritsar news

Check Also

सवेरा होटल मामले में हाई कोर्ट ने फिर लगाई फटकार

निर्माणाधीन सवेरा होटल की तस्वीर। अमृतसर,4 फरवरी: टाउन हॉल क्षेत्र में निर्माणाधीन सवेरा होटल मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *