अमृतसर,4 मई(राजन): नगर निगम कार्यालय में आज कांग्रेसी पार्षदों का भारी जोश देखने को मिला।मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा पिछले दिनों नगर निगम की सब कमेटियों को भंग कर दिया गया था। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद अश्विनी शाह द्वारा सब कमेटियां भंग करने के विरोध में हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट द्वारा इस याचिका पर 28 अप्रैल को सब कमेटियां भंग करने पर स्टे आर्डर जारी करते हुए इस पर सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। हाईकोर्ट से स्टे आर्डर मिलने पर 2 मई को प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद अश्वनी काले शाह ने चार्ज ले लिया था। आज फिर कांग्रेसी पार्षदों भारी संख्या में एकत्रित होकर जिन में सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद विकास सोनी, पार्षद कमलप्रीत सिंह लक्की, सरबजीत सिंह लाटी, सतीश बल्लू, रमन रम्मी, सुनील कॉन्टी, गुरुदेव दारा तथा अन्य कांग्रेसी पार्षदों ने एकत्रित होकर वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना को उनके कार्यालय में विराजमान करवाया। वैसे तो नगर निगम विभागों की सब कमेटियां मेयर के अधीन ही कार्य करती हैं। पार्षद महेश खन्ना ने बताया कि पिछले शुक्रवार को निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से उनकी मोबाइल फोन पर बातचीत हुई थी कि हाई कोर्ट के स्टे होने पर वह अपने कार्यालय में दोबारा कार्यभार संभालने जा रहे हैं। जिस पर निगम कमिश्नर द्वारा हामी भरने पर वह आज कार्यलय में आकर बैठ गए हैं। वैसे निगम कमिश्नर द्वारा पिछले दिनों यही कमरा नगर निगम के सेक्टरी सुशांत भाटिया को अलॉट किया हुआ हैँ। सुशांत भाटिया ने कहा कि उनको कमरा खाली करने का कोई भी आदेश अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है और वह आज की छुट्टी लेकर शहर से बाहर आए हुए हैं।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …