अमृतसर,5 मई (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 11 मई को तेजा सिंह समुंदरी हाल में सिख जत्थेबंदियों को आमंत्रित किया गया है। इस पंथक इकठ्ठ में जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए योजना बनाई जाएगी। एसजीपीसी ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में इस बारे जानकारी दी गई। साथ ही यह भी ऐलान किया गया की एसजीपीसी के स्कूलों का जो भी बकाया है, उसे दो हफ्ते में अदा कर दिया जाएगा।
एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया की श्री अकाल तख्त की ओर से मंगलवार 3 मई को पंथक इक्ट्ठ के दौरान निर्देश दिए गए थे कि लंबे समय से जेलों में बंद सिखों की सजा पूरी होने के बावजूद रिहाई नहीं होने के संबंध में कार्रवाई की जाए। इसीलिए इस मामले में आगे किए जाने वाले संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने
के लिए 11 मई को सभी सिखों की जत्थेबंदियों को, चाहे वो राजनीतिक हों, सिखों के हितों के लिए काम करना चाहती हों को आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने कहा की यह कौम का मसला है और इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार किशोरी लाल जैसे लोगों को जब पैरोल दे सकती है तो फिर सिखों के साथ ही ऐसा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है। इसीलिए अब संघर्ष किया जाएगा, ताकि सिखों के हक के लिए जद्दोजहद की जाए।
एसजीपीसी प्रधान एडवोकेटहरजिंदर सिंह धामी ने यह भी घोषणा की एसजीपीसी की शिक्षण संस्थाओं का जो बकाया है, उसे भी दो सप्ताह में क्लीयर कर दिया जाएगा ताकि जो भी स्टाफ की बकाया वेतन को दिया जा सके। इसके अलावा उन्होंने गुरुद्वारा रामसर साहिब में निर्माण कार्य दो महीने में पूरे करवाने, श्री हरिमंदिर साहिब में तांति साजों से कीर्तन करने के लिए यत्नशील होंगे, भाई बलवंत सिंह राजोआना के केस में भी पैरवी करना आदि मसलों पर भी जानकारी दी।
एसजीपीसी प्रधान ने इस दौरान गुरबाणी के चल रहे तकरीबन 21 ऐप के मालिकों को भी निर्देश दिए कि वे धर्म प्रचार कमेटी और एसजीपीसी की ओर से इन्हें अप्रूव करवाएं, ताकि इनमें जो भी त्रुटियां हों उन्हें दूर किया जा सके। इस संबंध में नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। ऐप के मामले में एसजीपीसी की ओर से कमेटी भी बनाई गई है, जो की इस पर कार्रवाई करेगी।
Check Also
जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर : जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …