
अमृतसर, 5 मई (राजन): थाना रामबाग पुलिस ने नकली आईएफएस अधिकारी बन कर लोगों से ठगी मारने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी इनोवा गाड़ी पर भारत सरकार लिखकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी की पहचान कर्णक वर्मा निवासी तरनतारन रोड हुई है।पुलिस को सूचना मिली थी की शहर में एक युवक खुद को आईएफएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहा है। उसने कई लोगों को वीजा लगवाने के नाम पर ठका है । आरोपी सरकारी गाड़ियों की तरह ही इनोवा लेकर घूम रहा था, जिस पर भारत सरकार लिखा है और तिरंगा लगा है। आरोपी के पास चार पासपोर्ट, 44 हजार रुपए कैश और नकली आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है और रिमांड हासिल कर ली गई।थाना रामबाग एसएचओ रेशम सिंह के अनुसार सूचना के बाद पुलिस ने संगम सिनेमा के पास नाका लगा रखा था। आरोपी जब वहां पहुंच तो रोककर उससे पूछताछ की। पुलिस पर भी आरोपी ने पहले रौब झाड़ने की कोशिश की। पुलिस को शक हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तरनतारन रोड स्थित सेलिब्रेशन एन्क्लेव का रहने वाला है। जिस गाड़ी में आरोपी घूम रहा था वह हरियाणा नंबर की थी और उस पर नीली बत्ती लगी है।

खुद को आईएफएस अधिकारी बताने वाला कर्णक वर्मा एमबीए फाइनेंस का छात्र रहा है और यूपीएसी भी क्लीयर कर चुका है। ठगी से पहले वो एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता था। ठगी क्यों शुरू की उसने इस संबंध में अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस के मुताबिक रिमांड के बाद उससे आगे की जानकारी ली जाएगी और ठगी के शिकार हुए लोगों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News