अमृतसर,6 मई (राजन): आज दोपहर को अल्फा वन शॉपिंग मॉल के सामने बैंक में हथियारबंद युवकों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 5.75 लाख रुपए की लूट की।वारदात होने से बैंक तथा आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिंक विभाग और डॉग स्क्वायड टीमें भी मौके पर पहुंची है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर ने बताया कि पहले एक व्यक्ति बैंक के अंदर ग्राहक बनकर आया। बैंक में भीड कम होने पर तीन और युवक बैंक में हथियारों के साथ घुसे। चारों ने मुंह पर मास्क लगा रखे थे और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कैशियर के पास रखा लगभग 5.75 लाख रुपए लूटकर साथ ले गए। उन्होंने कहा कि अभी पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई है। जांच पूरी होने के उपरांत पूरी जानकारी दी जाएगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर्मचारियों के बयान लेना शुरू कर दिया है। फॉरेंसिंक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। डॉग स्क्वैड की टीम भी मौके पर पहुंची है। पुलिस की टीम लूटपाट करने वालों के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बतायाा कि सभी लुटेरे सफेद रंग की कार में बैंक के बाहर पहुंचे थे। टीमें जांच में जुट गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ क्लू मिल गए हैं जिससे जल्द ही लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली जाएगी।