Breaking News

बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन में ’राजस्थान की लोक संस्कृति का बदलता परिदृश्य’ विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

अमृतसर,10 मई (राजन):बी बी के डी ए वी काॅलेज फाॅर विमेन, अमृतसर के ’एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ द्वारा ’राजस्थान की लोक संस्कृति का बदलता परिदृश्य’ विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। व्याख्यान के स्रोत वक्ता डाॅ. कैलाश चन्द्र शर्मा, रिटायर्ड सीनियर ब्रांच मैनेजर ऑफ पंजाब नेशनल बैंक और प्रख्यात लेखक एवं कवि रहे। प्रतिभाशाली रचनाकार ने स्वयं को किसी विशेष विचारधारा तक सीमित नहीं रखा, यह तथ्य उनके विविध कार्यों से स्पष्ट है, उन्होंने 2 उपन्यास, 25 लघु कथाएँ, 75 कविताएँ एवं 22 नाटक लिखें हैं। 18 सितम्बर, 1995 को डाॅ. कैलाशचन्द्र ने त्रिवेणी कला संगम जयपुर संगीत एवं ड्रामा-संस्था की स्थापना की, तथा तभी से वे पूर्ण उत्साह से इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
डाॅ. शैली जग्गी, नोडल अफसर एवं असोशिष्ट प्रो. इन हिन्दी ने डाॅ. कैलाश चन्द्र शर्मा, स्रोत वक्ता का परिचय श्रोताओं से करवाते हुए उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं रचनात्मक कौशल पर प्रकाश डाला।
अपनी दृश्य-श्रव्य प्रस्तुती में डाॅ. कैलाश ने युवा श्रोताओं के रू ब रू होने का अवसर देने के लिए प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया जी के प्रति आभार प्रकट किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने बताया कि राजस्थान की कलात्मक एवं साँस्कृतिक परम्परा, राष्ट्रीय एवं अन्तर- राष्ट्रीय स्तर पर अभूतपूर्व प्रभाव रखती है। अपनी स्व रचित कविताओं एवं विभिन्न कथायों के माध्यम से उन्होंने भ्रातृभाव, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं नारी सशक्तिकरण का वातावरण चित्रित करते हुए राजस्थान की चेतना को वाणी दी। डाॅ. कैलाश ने अपने पूर्वजों से प्राप्त हुए मूल्यों, परम्पराओं एवं रीति-रिवाजों में हो रहे परिवर्तनों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि समकालीन परिदृश्य में, साँस्कृतिक मूल्यों में परिवर्तन हमारी संस्कृति को कमजोर एवं धुँधला बना रहा है, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को अपनी महान विरासत के बारे में जागरूक करना एवं इसकी साज संभाल अत्यंत कठिन प्रतीत होती है। डाॅ. कैलाश ने ज्ञान एवं मूल्य प्रदान करने के लिए अपने गुरूदेव श्री दीनानाथ जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
डाॅ. नरेश ने डाॅ. कैलाश चन्द्र शर्मा की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति अपना आभार प्रकट किया। प्राचार्या डाॅ. पुष्पिन्दर वालिया ने छात्राओं के साथ डाॅ. कैलाश चन्द्र शर्मा की प्रेरणात्मक एवं उत्साहवर्द्वक प्रस्तुति के आयोजन के लिए ’एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब को बधाई दी।

About amritsar news

Check Also

विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने एक नयी पहल शुरू की

प्रत्येक बच्चे को उसकी इच्छा के अनुसार निर्देशित किया जाएगा स्कूली बच्चों को डीसी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *