अमृतसर, 16 सितम्बर (राजन): कश्मीर एवेन्यू क्षेत्र में दो मंजिला हेल्थ क्लब, ब्यूटी पार्लर व गार्मेंट के बने शोरूम में आग लगने से कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को मिलने पर मौके पर 4 गाड़ियां पहुंच गई।
फायर बिग्रेड अधिकारी लवप्रीत सिंह ने बताया आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के पास आधुनिक सामान होने से लगभग 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पा लिया गया। आग आसपास की बिल्डिंग में फैल जाती तो एक बड़ी आगजनी की घटना हो जानी थी।
Check Also
65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल लाहौर में आयोजित होने वाले 34वें विश्व पंजाबी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचा
वाघा/अटारी, 18 जनवरी: भारत से 65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 से 21 जनवरी तक लाहौर में …